साहिबाबाद साइड फॉर में गोल्डन कैसल मैरिज होम में अखिल भारतीय जाट महासभा की बैठक हुई

आज साहिबाबाद साइड फॉर में गोल्डन कैसल मैरिज होम में अखिल भारतीय जाट महासभा की  बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव  चौधरी युद्धवीर सिंह ने की । कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन ने किया । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रताप चौधरी पूर्व विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को ग्राम , ब्लॉक व तहसील स्तर तक संघटन को मजबूत करने की बात कही    । और जिले में मीटिंग कर लोगो को जोड़ने व जागरूक करने की अपील की।  इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह ने बताया की आने वाली पीढ़ी के लिए जाट आरक्षण  बहुत जरूरी है । और आरक्षण हमारा अधिकार है लेकिन मौजूदा सरकार आरक्षण देने के मूड में नहीं है जिस के लिए हमे आंदोलन के लिए भी तैयार रहना पड़ेगा । अरुण भुल्लन ने पूरे जिले से आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर दक्ष चौधरी को मेडल लाने पर , इंस्पेक्टर संजीव चौधरी को राष्ट्रीय पति पुरुस्कार से सम्मानित होने पर , अरुण चौधरी को तहसील बार सचिव का चुनाव जीतने पर सम्मानित किया गया । इस मौके पर जिला अध्यक्ष अरुण भुल्लन , महामंत्री अरविंद बालियान , परदेश महासचिव धर्मेंद्र तोमर , विक्रांत चौधरी , रविंद्र चौधरी , चौधरी जयवीर सिंह तेवतिया , देवेंद्र सिंह राजोरा , हिमांशु चौधरी पार्षद , पंचम चौधरी , विनीत चौधरी , सतेंद्र तोमर , बाबा परविंदर आर्य , वंदना चौधरी , रेखा चौधरी ,सुखपाल सिंह खोकर , पवन दुहाई , देवेंद्र चौधरी , विनीत चौधरी , राहुल चौधरी , नवीन चौधरी , नितिन अत्री , सतेंद्र तेवतिया , सागर मलिक, शुभम राठी , मनोज रजापुर, नीरज नवीपुर , विकास उकरालसी , एस के सिरोही , ओमपाल सिंह गुलिया , रेनिश तोमर , अनुज चौधरी , अभिनव खुटेल, देवेंद्र अटोर, धर्मेंद्र चौधरी , विशाल चौधरी आदि लोग उपस्ति रहे ।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook