साहिबाबाद साइड फॉर में गोल्डन कैसल मैरिज होम में अखिल भारतीय जाट महासभा की बैठक हुई
— Wednesday, 31st January 2024आज साहिबाबाद साइड फॉर में गोल्डन कैसल मैरिज होम में अखिल भारतीय जाट महासभा की बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह ने की । कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन ने किया । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रताप चौधरी पूर्व विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को ग्राम , ब्लॉक व तहसील स्तर तक संघटन को मजबूत करने की बात कही । और जिले में मीटिंग कर लोगो को जोड़ने व जागरूक करने की अपील की। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह ने बताया की आने वाली पीढ़ी के लिए जाट आरक्षण बहुत जरूरी है । और आरक्षण हमारा अधिकार है लेकिन मौजूदा सरकार आरक्षण देने के मूड में नहीं है जिस के लिए हमे आंदोलन के लिए भी तैयार रहना पड़ेगा । अरुण भुल्लन ने पूरे जिले से आए हुए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर दक्ष चौधरी को मेडल लाने पर , इंस्पेक्टर संजीव चौधरी को राष्ट्रीय पति पुरुस्कार से सम्मानित होने पर , अरुण चौधरी को तहसील बार सचिव का चुनाव जीतने पर सम्मानित किया गया । इस मौके पर जिला अध्यक्ष अरुण भुल्लन , महामंत्री अरविंद बालियान , परदेश महासचिव धर्मेंद्र तोमर , विक्रांत चौधरी , रविंद्र चौधरी , चौधरी जयवीर सिंह तेवतिया , देवेंद्र सिंह राजोरा , हिमांशु चौधरी पार्षद , पंचम चौधरी , विनीत चौधरी , सतेंद्र तोमर , बाबा परविंदर आर्य , वंदना चौधरी , रेखा चौधरी ,सुखपाल सिंह खोकर , पवन दुहाई , देवेंद्र चौधरी , विनीत चौधरी , राहुल चौधरी , नवीन चौधरी , नितिन अत्री , सतेंद्र तेवतिया , सागर मलिक, शुभम राठी , मनोज रजापुर, नीरज नवीपुर , विकास उकरालसी , एस के सिरोही , ओमपाल सिंह गुलिया , रेनिश तोमर , अनुज चौधरी , अभिनव खुटेल, देवेंद्र अटोर, धर्मेंद्र चौधरी , विशाल चौधरी आदि लोग उपस्ति रहे ।