अखिलेश-जयंत की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, पूर्व सीएम बोले- यूपी से नहीं, गुजरात से आएगा असली सरप्राइज
— Saturday, 29th January 2022उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है. वेस्ट यूपी की सीटों पर 10 फरवरी को चुनाव होना है। ऐसे में पश्चिमी यूपी में हर पार्टी के बड़े नेता इन दिनों प्रचार कर रहे हैं। इसी तरह सपा-रालोद गठबंधन के प्रमुख नेताओं अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने आज गाजियाबाद में प्रेस वार्ता की. दोनों नेताओं ने यहां लाल बंडल के साथ भोजन की शपथ ली। अखिलेश यादव ने यहां प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि असली आश्चर्य उत्तर प्रदेश से नहीं बल्कि गुजरात से आएगा. वह इस साल के अंत में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव का जिक्र कर रहे थे।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो वह साइकिल फैक्ट्रियां शुरू करने का काम करेगी. इतना ही नहीं हम खोड़ा में अस्पताल और डिग्री कॉलेज बनाएंगे। अखिलेश ने आगे कहा कि मेट्रो का काम नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने शुरू किया था. पूर्व सीएम ने आगे कहा कि शहर की सुविधाओं, पर्यावरण, गंदगी को लेकर काम किया जाएगा. सपा सरकार शहर को अच्छा बनाने का काम करेगी। सरकार साहिबाबाद के मोदीनगर स्थित स्पेशल ट्रॉमा सेंटर में भी इलाज की व्यवस्था करेगी. अखिलेश ने कहा, कोरोना के समय लोगों ने बचत से पैसे निकालकर इलाज कराया. अखिलेश ने आगे जनता से सपा और रालोद उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं किसानों को उनकी जीत पर बधाई देता हूं। केंद्र सरकार कृषि अधिनियम को लागू करने और हटाने तक किसानों को समझ नहीं पाई। गाजीपुर सीमा पर किसानों की राह में कील ठोक दी गई, मावली गुंडे कहा लेकिन अन्नदाता ने परवाह नहीं की। किसानों को केवल काला कानून हटाने की चिंता थी।