अग्रवाल महासंघ बड़ौत ने किया भव्य सम्मान समारोह का आयोजन
— Friday, 20th October 2023महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल महासंघ बड़ौत द्वारा महाराजा अग्रसेन भवन में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में समाज के मेधावी छात्र छात्राओं, अग्रवाल समाज को गौरवान्वित करने वाली शख्सियतों व सहयोगियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में जिन्दल पब्लिक स्कूल गाजियाबाद के रामअवतार जिन्दल, अग्रवाल महासंघ बड़ौत के अध्यक्ष युगल किशोर गर्ग, सीसी कॉलोनी दिल्ली के मनोज मित्तल, मुम्बई के प्रसिद्ध समाजसेवी सीमा व अशोक जैन, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंघल, गर्ग ट्रेडर्स सहारनपुर के सौरभ बंसल, अग्रवाल व्यापार कम्पनी दिल्ली के राधेश्याम अग्रवाल टटीरी वाले, रामबाग कालोनी बड़ौत के अमित गुप्ता, करोलबाग दिल्ली के समाजसेवी राकेश जैन निधि जैन, मैसर्स नगीन चन्द राजीव कुमार बड़ौत के राजीव कुमार गर्ग, नेहरू रोड़ बड़ौत के गुलाबराय मित्तल, अम्बे ट्रांसपोर्ट आर्गेनाइजेशन बड़ौत के नवीन कुमार, कश्मीरी स्वीटस बड़ौत के नीरज जैन, सृष्टि ग्रुप नोयड़ा के चेयरमैन संजय चोपड़ा, फैमिली मार्ट शालीमार गार्डन गाजियाबाद के नवीन गोयल, बिनौली रोड़ बड़ौत के अंकित सिंघल, मैसर्स अग्रवाल मिष्ठान भंडार अमीनगर सराय के ईश्वर दयाल, मैसर्स पंकज इंड़स्ट्रीज बड़ौत के सोहनपाल गुप्ता, गुप्ता पेट्रोल पम्प बड़ौत रोड़ बागपत के दीपक गुप्ता, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, अग्रसेन समाज कल्याण ट्रस्ट बड़ौत के अध्यक्ष सुनील मित्तल, सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा वंदना गुप्ता बड़ौत, बागपत से कपिल गुप्ता उर्फ कन्हैया, मनोज गोयल, विवेक गोयल, डाक्टर मनोज बिश्नोई, हंसराज गुप्ता, आकाश बंसल सहित अनेकों सहयोगियों को समाज हित में दिये जा रहे विशेष सहयोग के लिए उनका अग्रवाल महासंघ बड़ौत की और से आभार व्यक्त किया गया और सम्मानित किया गया। कुछ सम्मानित सदस्यों की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधियों ने उपस्थिति दर्ज करायी। अग्रवाल महासंघ बड़ौत की और से सभी प्रतिनिधियों व समाज के सहयोगियों को सम्मानित किया गया। अग्रवाल महासंघ बड़ौत ने सम्मान समारोह में आने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर दिल्ली एनसीआर से आये सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।