यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में 'किडनी हेल्थ फॉर ऑल' के नाम से एक सेमिनार आयोजित किया गया
— Thursday, 14th March 2024गाजियाबाद 14 मार्च 2024 को "विश्व गुर्दा दिवस" के उपलक्ष में, यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में 'किडनी हेल्थ फॉर ऑल' के नाम से एक सेमिनार आयोजित किया गया! इस सेमिनार में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी में किडनी का उपचार एवं किडनी प्रत्यारोपण से लाभान्वित रोगियों (जिनमें प्रथम किडनी प्रत्यारोपित मरीज कुमारी नाजिश भी सम्मिलित हुई) को सम्मानित किया गया!
इस सेमिनार के मुख्य अतिथि के रूप में यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आर के मनी (क्लीनिकल डायरेक्टर), डॉ अनुज अग्रवाल (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), डॉ सुनील डागर (सी ओ ओ) उपस्थित थे! इसके अतिरिक्त डॉक्टर्स के प्रथम पैनल में डॉ प्रजीत मजूमदार (वरिष्ठ चिकित्सक - नेफ्रोलॉजी एंड रिनल ट्रांसप्लांट विभाग) डॉ इंद्रजीत जी मोमिन (वरिष्ठ चिकित्सक - नेफ्रोलॉजी एंड रिनल ट्रांसप्लांट विभाग), डॉ वैभव सक्सैना (वरिष्ठ चिकित्सक - यूरोलॉजी, एंड्रोलॉजी एंड रिनल ट्रांसप्लांट विभाग), डॉ कुलदीप अग्रवाल (वरिष्ठ चिकित्सक - यूरोलॉजी, एंड्रोलॉजी एंड रिनल ट्रांसप्लांट विभाग) और डॉ निरेन राव (वरिष्ठ चिकित्सक - यूरोलॉजी, एंड्रोलॉजी एंड रिनल ट्रांसप्लांट विभाग) उपस्थित थे! जिसमें 'किडनी प्रत्यारोपण जागरूकता' विषय पर चर्चा की गई! जिसमें बताया गया की किडनी फेल होने के पश्चात किडनी प्रत्यारोपण करना ही उसका उचित इलाज है और किडनी प्रत्यारोपण के उपरांत मरीज को जहां तक हो सके घर के अंदर ही रहना चाहिए अगर किसी कारणवश घर से बाहर जाना पड़े तो मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि इंफेक्शन से बचा जा सके! साथ ही फिल्टर का पानी पीना चाहिए! इन सब निर्देशों का पालन करते हुए किडनी प्रत्यारोपण का मरीज एक नॉर्मल जीवन जी सकता है! डॉक्टर के द्वितीय पैनल में डॉ असित खन्ना (प्रिंसिपल कंसलटेंट - इंटरनेशनल कार्डियोलॉजी), डॉ आयुष गोयल (वरिष्ठ चिकित्सक - सीटीवीएस विभाग), डॉ अंकित सिंह (वरिष्ठ चिकित्सक - पल्मनोलॉजी विभाग), डॉ राहुल चौड़ा (चिकित्सा - एंड्रॉक्रोनोलॉजी विभाग), डॉ अर्पित गुप्ता (वरिष्ठ चिकित्सक - क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग) एवं डॉ सुनील शर्मा (विभागाध्यक्ष - एनेस्थीसिया एवं पेन मैनेजमेंट) सम्मिलित थे इस पैनल में विषय पर चर्चा की गई!इसके अतीक डॉक्टर के प्रथम चैनल में डॉक्टर प्रदीप मजूमदार उपस्थित थे जिसमें किडनी प्रत्यारोपण जागरूकता विषय पर चर्चा की गई डॉक्टर के आदित्य पैनल में डॉक्टर असित खन्ना डॉक्टर अंकित सिंह डॉक्टर आयुष गोयल डॉ राहुल चौड़ा डॉक्टर अर्पित गुप्ता एवं डॉक्टर सुनील शर्मा सम्मिलित थे इस पैनल में 'अंडरस्टैंडिंग कार्डियोवैस्कुलर /पलमोनरी/ मेटाबॉलिक इश्यूज इन डायलिसिस पेशेंट टू डिक्रीजड मोरबिडीटी एंड मोर्टालिटी' विषय पर चर्चा की गई!
इस सेमिनार में वर्तमान में डायलिसिस प्रक्रिया से लाभान्वित रोगियों - श्री राम नरेश, श्रीमती सरिता जग्गा, श्री सैयद अतर हसन, श्री अनिल दिवाकर एवं श्री संजय राय तथा किडनी प्रत्यारोपण हेतु किडनी दान करने वाले व्यक्तियों - श्रीमती शबीला (मरीज नाजिश की मां), श्री उपेंद्र कुमार (मरीज पारस बालियान के पिता), श्रीमती रचना (मरीज अवनीश कुमार की बहन), श्रीमती सुनीता (मरीज सुनील यादव की मां), श्रीमती शांति देवी (मरीज वीरेश की मां) एवं श्रीमती शन्नो (मरीज रफीक की मां) को सम्मानित किया गया! सेमिनार में ऑनलाइन लाइव वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मरीजों को भी सम्मानित किया गया!