
योग अभ्यास के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य योग एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
— Sunday, 15th June 2025योग करें – निरोग रहें | हैवृक्ष लगाएं – भविष्य सजाएं
योग अभ्यास के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य योग एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान के सौजन्य से मानव औषधि पार्क, राजनगर सैक्टर-4 में रविवार सुबह 5:30 बजे आयोजित “योगाभ्यास के 11 वर्ष पूर्ण होने” के पावन अवसर पर भव्य योग एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस विशेष आयोजन में भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा ने सह-आयोजक की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम की शुरुआत में योग साधिकाओं के द्वारा हनुमान चालीसा पाठ करते हुए योग साधिका श्रीमती सुधा देवी द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण योग गीत से हुई, जिसने समस्त वातावरण को ऊर्जा और भक्ति से भर दिया। इसके पश्चात योगाभ्यास सत्र का संचालन वरिष्ठ योग साधक डॉक्टर आर के पोद्दार द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में साधकों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर एक विशेष पहल के अंतर्गत योग साधक प्रदीप चौधरी एवं श्रीमती बीना चौधरी जी द्वारा 21 औषधीय एवं फलदार पौधों का एक विशेष बंच वरिष्ठ योग साधक डॉक्टर आर.के. पोद्दार एवं योग शिक्षक देवेन्द्र बिष्ट को योग साधना केंद्र के लिए सप्रेम भेंट किया गया।
प्रत्येक पौधा किसी न किसी साधक के पूज्य माताजी एवं पिताजी के नाम समर्पित किया गया, जो एक अनूठे भावनात्मक एवं पर्यावरणीय समर्पण का प्रतीक रहा। अमरूद, जामुन, आम, आंवला, कचनार, नींबू, आलूबुखारा, आड़ू, बुटेल, कंजी , नीम, बेलपत्तर, हरश्रृंगार जैसे पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण हेतु भारत विकास परिषद द्वारा भी पौधे उपलब्ध कराए गए तथा सभी योग साधकों को अल्पाहार एव जीरा बटर मिल्क वितरण किया गया।
अपने संबोधन के दौरान के.के. अरोड़ा, अध्यक्ष – अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान ने कहा:
"11 वर्षों की यह साधना केवल स्वास्थ्य यात्रा नहीं, बल्कि आत्मिक और सामाजिक जागरूकता का अभियान है। वृक्षारोपण के इस संकल्प के साथ हम भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का बीज बो रहे हैं।"
एडवोकेट अक्षय भारद्वाज, अध्यक्ष – भारत विकास परिषद (मुख्य शाखा):
"पर्यावरण की रक्षा केवल जिम्मेदारी नहीं, भारतीय परंपरा की धरोहर है। भारत विकास परिषद इस आयोजन का हिस्सा बनकर गौरवान्वित है।"
अतिथि प्रवीण चौधरी, पार्षद – राजनगर ने कहा
"सामाजिक और आध्यात्मिक चेतना से जुड़ा यह आयोजन राजनगर के लिए गौरव की बात है। ऐसे आयोजन स्वस्थ और जागरूक समाज की नींव रखते हैं।"
अतिथि सतेन्द्र सिंह, पर्यावरणविद् ने कहा
"जब योग और प्रकृति का संगम होता है तो वह केवल स्वास्थ्य नहीं, संपूर्ण जीवन को दिशा देता है। यह वृक्षारोपण एक पर्यावरणीय पुकार है जिसे समाज को सुनना चाहिए।"
डॉ. मधु पोद्दार, योग शिक्षिका ने कहा
"मानव औषधि पार्क में 11 वर्ष पूर्व जो योग यात्रा आरंभ हुई थी, आज वह एक समर्पित आंदोलन बन चुकी है। यह वृक्ष पूजन हमारे संस्कारों की पुनःस्थापना है।"
देवेन्द्र सिंह बिष्ट, योग शिक्षक ने कहा:
"योग के साथ जब वृक्ष लगाए जाते हैं तो वह केवल मिट्टी में नहीं, हमारी चेतना में जड़ें फैलाते हैं।"
प्रदीप चौधरी, योग साधक ने कहा
"माता-पिता के नाम पर वृक्षारोपण कर हम अपनी संस्कृति को पुनर्जीवित कर रहे हैं। यह श्रद्धांजलि है, संस्कार भी है।"
इस अवसर पर योग संस्थान के महामंत्री दयानंद शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक शास्त्री, डॉक्टर आर के पोद्दार, डॉक्टर मधु पोद्दार, शिक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट साधक के के गुप्ता, प्रदीप चौधरी, नवीन अग्रवाल, ढाक लाल यादव, महेंद्र यादव पी आर पाल, ओ पी सिंह, सरदार जोगिंदर सिंह , रणवीर सिंह , बीके अग्रवाल , प्रवीन चानना ,राजेश राजौरा, सुमित बंसल, सुधा शर्मा ,मीणा वार्ष्णेय, सुधा अरोड़ा, बीना चौधरी, कौशल तेवतिया, मिनी बाधवा, गीता त्यागी ,सुभाष बंसल , प्रीति बंसल ,सानिका बंसल ,सुविधा बंसल, प्रेम यादव, धन श्री यादव और भारत विकास परिषद से सचिव इंजीनियर संदीप, कोषाध्यक्ष संजीव के अलावा बड़ी संख्या में योग साधक साधिका उपस्थित रहे।