भारतीय किसान यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेंद्र पहलवान और युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष देवव्रत धामा के निर्देश पर एक चिंतन सभा का आयोजन किया गया
— Tuesday, 17th October 2023आज दिनांक 17th अक्टूबर को गाजियाबाद के गगन एनक्लेव में भारतीय किसान यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेंद्र पहलवान और युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष देवव्रत धामा के निर्देश पर भा•की•यू• इंडिया महिला मोर्चे की पश्चिम प्रदेश प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर डॉ शशि यादव एवं मंडल अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी गाजियाबाद पूजा यादव के नेतृत्व में चांदनी गुप्ता उपाध्यक्ष गाजियाबाद के आवास पर एक चिंतन सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली प्रभारी ऐवम जिला प्रभारी गौतमबुध नगर डॉक्टर सुजाता गर्ग मौजूद रहीं सभा में सर्वप्रथम नई पदाधिकारियों का परिचय कराया गया।
किसानो, मजदूरों, गरीबों एवं महिला शक्तिकरण के लिए अनेक बातों पर चर्चा हुई महिलाओं ने संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की और भारतीय किसान यूनियन इंडिया की नीतियों को महिलाओं को समझाया गया और वरिष्ठ नेत्रियों ने बैठक में उपस्थित सैंकड़ों महिलाओं से यूनियन के कार्यक्रमों और योजनाओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वाहन किया और आगामी कार्यक्रमों में पुरुषों से ज्यादा भागीदारी देने का दावा किया साथ में भाजपा की वर्तमान सरकार को किसान, मजदूरों की विरोधी करार दिया।
माधुरी मिश्रा, खुशी यादव, प्राची यादव, अंजली श्रीवास्तव, दीपा, मंजू यादव, डॉ शिवांगी, सुषमा, प्रवीण तोमर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।